लॉकडाउन में घर से निकला तो बदमाशों ने लूटा, डर से नहीं कराया केस, फिर अगले दिन आया नया मोड़
सार
-लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से निकला युवक, हुई लूटपाट लेकिन
-अगले दिन बदमाशों को देखकर पुलिस की मदद से दो बदमाशों को दबोचा
-बाजार जाने के दौरान चाकू दिखाकर बदमाशों की थी लूटपाट
विस्तार
घर से निकलने का मामला दर्ज न हो इसके डर से एक युवक ने लूटपाट की शिकायत नहीं की, लेकिन अगले दिन बदमाशों को देखकर उसने पुलिस की मदद ली और दो बदमाशों को दबोच लिया। पकड़ा गया एक बदमाश नाबालिग है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक चाकू और बाइक बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार घटना बेगमपुर इलाके की है। ऋषभ(19) सेक्टर 23 रोहिणी में रहता है और स्नातक की पढाई कर रहा है। 9 अप्रैल की सुबह वह दूध लेने बाजार जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाश चाकू दिखाकर उससे मोबाइल फोन और 20 रुपए लूटकर फरार हो गए। ऋषभ ने लूटपाट की शिकायत नहीं की। उसे डर था कि पुलिस उल्टा घर से बाहर निकलने का मामला उस पर दर्ज कर लेगी।
अगले दिन ऋषभ बाजार सब्जी लेने जा रहा था। बाबोसा चौक पर उसने लूटपाट करने वाले बदमाशों को देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सारी बात बताने के बाद ऋषभ उनकी गाड़ी में बैठकर बदमाशों की तलाश करने लगा।
रामलीला ग्राउंड के पास बदमाश बाइक पर जाते दिख गए। पुलिस ने उनकी बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश भागने लगे। एक को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया जबकि दीवार फांद रहा एक अन्य बदमाश भी पुलिस के कब्जे में आ गया। जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक बदमाश की पहचान सेक्टर 20 निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई जबकि दूसरा नाबालिग है।
पुलिस के अनुसार घटना बेगमपुर इलाके की है। ऋषभ(19) सेक्टर 23 रोहिणी में रहता है और स्नातक की पढाई कर रहा है। 9 अप्रैल की सुबह वह दूध लेने बाजार जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाश चाकू दिखाकर उससे मोबाइल फोन और 20 रुपए लूटकर फरार हो गए। ऋषभ ने लूटपाट की शिकायत नहीं की। उसे डर था कि पुलिस उल्टा घर से बाहर निकलने का मामला उस पर दर्ज कर लेगी।
अगले दिन ऋषभ बाजार सब्जी लेने जा रहा था। बाबोसा चौक पर उसने लूटपाट करने वाले बदमाशों को देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सारी बात बताने के बाद ऋषभ उनकी गाड़ी में बैठकर बदमाशों की तलाश करने लगा।
रामलीला ग्राउंड के पास बदमाश बाइक पर जाते दिख गए। पुलिस ने उनकी बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश भागने लगे। एक को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया जबकि दीवार फांद रहा एक अन्य बदमाश भी पुलिस के कब्जे में आ गया। जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक बदमाश की पहचान सेक्टर 20 निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई जबकि दूसरा नाबालिग है।